
तामूलपुर में स्वतंत्रता सेनानी तरुणराम फुकन की पुण्यतिथि पर ‘देशभक्ति दिवस’ का आयोजन, ड्राइंग रूम में बाघ और गांधीजी की उपस्थिति—जिला आयुक्त ने साझा की प्रेरक घटना
थर्ड आई न्यूज सेंकी अग्रवाल की रिपोर्ट तामूलपुर, 28 जुलाई। राज्य के अन्य हिस्सों की तरह तामूलपुर में भी महकमा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी तरुणराम फुकन की 86वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पांचवां देशभक्ति दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। यह आयोजन जिला आयुक्त…