मदन कामदेव मंदिर परिसर में लायंस उमंग ने स्थापित किया चौथा पेयजल केंद्र,लायंस जिला 322जी की ‘नीर’ परियोजना के तहत हुआ चौथे जल केंद्र का शुभारंभ

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 28 जुलाई। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने बाइहाटा चाराली स्थित प्राचीन मदन कामदेव मंदिर परिसर में शुद्ध एवं शीतल पेयजल मशीन की स्थापना की। यह सेवा लायंस जिला 322जी की वन क्लब–वन परमानेंट प्रोजेक्ट योजना के अंतर्गत ‘नीर’ परियोजना के तहत की गई।
क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में इस चौथे जल केंद्र की स्थापना जुलाई माह के भीतर की गई है, जिससे लायंस उमंग की सेवा प्रतिबद्धता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना स्पष्ट झलकती है। यह पेयजल केंद्र न केवल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को लाभान्वित करेगा, बल्कि आसपास के ग्रामीणों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा।
क्लब की सचिव स्वाति चौधरी ने बताया कि इस परियोजना को साकार रूप देने में रेनू मोर का विशेष सहयोग रहा। कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, सरोज जालान तथा अन्य सक्रिय सदस्याओं की उपस्थिति में इस जल केंद्र का उद्घाटन किया गया।
उल्लेखनीय है कि मदन कामदेव मंदिर, जो अपनी ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता के लिए जाना जाता है, वहां लंबे समय से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का अभाव था। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग द्वारा इस कमी को पूरा कर एक महत्वपूर्ण सेवा कार्य किया गया है, जो न केवल श्रद्धालुओं बल्कि समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक बन गया है।