50,000 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशनों की ऐतिहासिक उपलब्धि, जोरहाट लायंस नेत्र चिकित्सालय ने रचा नया कीर्तिमान

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

जोरहाट लायंस नेत्र चिकित्सालय ने नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 50,000 से अधिक निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशनों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया है। अस्पताल की स्थापना से अब तक कुल 83,387 नेत्र शल्यचिकित्साएँ की गई हैं, जिनमें से 50,011 ऑपरेशन पूर्णतः नि:शुल्क थे—एक ऐसी उपलब्धि जो असंख्य ज़रूरतमंदों के जीवन में नई रोशनी लेकर आई है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए लायन जिष्णु बरुआ की अध्यक्षता में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक हितेन्द्रनाथ गोस्वामी ने अस्पताल की सेवाओं की सराहना करते हुए इसे समाज के प्रति सच्ची सेवा भावना का प्रतीक बताया। उन्होंने घोषणा की कि विधायक निधि से हर माह एक रेटिना ऑपरेशन (साल में कुल 12) का संपूर्ण व्यय वहन किया जाएगा, जिससे और भी ज़रूरतमंदों को लाभ मिल सकेगा।

लायंस नेत्र चिकित्सालय के चेयरमैन लायन एन.सी. कर्णानी ने अपने संबोधन में अस्पताल की यात्रा, उपलब्धियों एवं सतत सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल संस्थान की नहीं, बल्कि समाज के सामूहिक सहयोग और सेवा-भावना का परिणाम है।

इस विशेष अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों, लायंस क्लब के सदस्यों, अस्पताल स्टाफ, रोगियों एवं उनके परिजनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी सम्मानजनक बना दिया।

समारोह का समापन क्लब की सचिव कृतिका सुराना द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी आगंतुकों, सहयोगियों और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस क्लब की यह सेवा यात्रा भविष्य में भी पूरी निष्ठा के साथ जारी रहेगी।

जोरहाट लायंस नेत्र चिकित्सालय की यह उपलब्धि सेवा, समर्पण और मानवीय करुणा का जीवंत उदाहरण है, जो समाज के वंचित वर्ग को दृष्टि प्रदान कर उनके जीवन में नया उजाला भर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *