विद्यालय समय में परिवर्तन : 1 अगस्त से लागू होगा नया समय, कामरूप (मेट्रो) जिले के एल.पी., एम.ई. और हाई स्कूलों के समय में बदलाव

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 29 जुलाई 2025।
कामरूप (मेट्रो) जिले में जनहित को ध्यान में रखते हुए जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव की घोषणा की गई है। यह नया समय 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा।
जिला आयुक्त, कामरूप मेट्रो के साथ हुई चर्चा के आधार पर माध्यमिक विद्यालयों के समय को आधा घंटा बढ़ाया गया है, जबकि एल.पी. (निचली प्राथमिक) और एम.ई. (मध्य प्राथमिक) स्कूलों के समय को पूर्व आदेश के अनुसार यथावत रखा गया है।
नया विद्यालय समय इस प्रकार होगा:
श्र.सं. विद्यालय श्रेणी नया समय
1 एल.पी. स्कूल्स प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक
2 एम.ई. स्कूल्स प्रातः 7:30 बजे से 12:00 बजे तक
3 हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल्स प्रातः 7:30 बजे से 1:00 बजे तक
इस आदेश को जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान, कामरूप (मेट्रो) द्वारा जारी किया गया है।
आदेश की प्रतियां शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा अभियान निदेशक, जिला आयुक्त, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त (शिक्षा), सभी सर्कल अधिकारियों तथा संबंधित सभी विभागों को भेजी गई हैं।
यह निर्णय छात्रों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। संबंधित सभी विद्यालयों से अपेक्षा की गई है कि वे नए समयानुसार संचालन सुनिश्चित करें।