Header Advertisement     

पोबितोरा में लायंस क्लब ऑफ गौहाटी का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न, लायंस आई हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने 90 से अधिक लोगों की की नेत्र जांच, सात मोतियाबिंद रोगी चिह्नित

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 29 जुलाई।
लायंस क्लब ऑफ गौहाटी द्वारा पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य रेंज कार्यालय में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों तथा आसपास के स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और शिविर का लाभ उठाया।

इस शिविर का आयोजन लायंस क्लब ऑफ गौहाटी के अध्यक्ष राजेश हंसारिया के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें लायंस आई हॉस्पिटल, शिपा (स्थानीय NGO) और पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त सहयोग के साथ बर्लिन चिड़ियाघर की भागीदारी भी रही।

क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 90 से अधिक लोगों की नेत्र जांच की गई, जिन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श भी दिया गया।

विशेषज्ञों की टीम और सेवाएं

शिविर में लायंस आई हॉस्पिटल की ओर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृत डेका, तकनीशियन पलाश कलिता, और नर्स मामोनी देवी सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों ने सेवाएं प्रदान कीं।

उल्लेखनीय सहयोग और योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में लायंस आई हॉस्पिटल के सुनील अग्रवाल तथा आरण्यक संस्था के कार्यकारी निदेशक एवं महासचिव डॉ. बिभब तालुकदार का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा। इसके अतिरिक्त आरण्यक के उप निदेशक डॉ. देबा कुमार दत्ता, शोधकर्ता उज्ज्वल बयान, काकली वैश्य, K9 हैंडलर रूपक बोरा, फॉरेस्टर-1 मितुल दास और पोबितोरा अभयारण्य के तपन नाथ ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

स्वास्थ्य लाभ और उपचार की दिशा में कदम

शिविर के दौरान सात लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए, जिन्हें आगे के इलाज के लिए लायंस आई हॉस्पिटल भेजा गया। साथ ही 20 लोगों को दृष्टि सुधार हेतु चश्मे भी प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *