जेसीआई गुवाहाटी प्रिंसेस द्वारा ZTWS 2025 का भव्य आयोजन सम्पन्न, सात ज़ोनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, राष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने दिए नेतृत्व के गुर

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 30 जुलाई। जेसीआई जोन 25 के अंतर्गत जेसीआई गुवाहाटी प्रिंसेस की मेज़बानी में 24 से 27 जुलाई को आयोजित ज़ोन ट्रेनिंग वर्कशॉप (ZTWS 2025) सफलता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। यह वर्कशॉप प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणास्पद और परिवर्तनकारी अनुभव बनकर सामने आया।
इस प्रशिक्षण शिविर में जेसीआई इंडिया के अंतर्गत ज़ोन 2, 3, 4, 7, 8, 10 और 25 से आए लगभग 30 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र में पूर्व ज़ोन अध्यक्ष मनीष खाटूवाला मुख्य अतिथि के रूप में तथा ज़ोन अध्यक्ष गुंजन हारलालका, किंजल (ज़ोन 8), राहुल सिंघला (ज़ोन 10) और कपिल अग्रवाल (ज़ोन 2) विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए प्रतिभागी :
इस वर्कशॉप की चेयरमैन व ज़ोन डायरेक्टर (ट्रेनिंग) मानवि अग्रवाल के नेतृत्व में समस्त आयोजन अत्यंत व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। मुख्य प्रशिक्षक अनिल जैन, सहप्रशिक्षक अतुल अग्रवाल और कुणाल गुप्ता की ऊर्जावान शैली और प्रेरणात्मक प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को नेतृत्व, टीमवर्क और व्यक्तिगत विकास के अनमोल गुर सिखने को मिले।
समापन समारोह में राष्ट्रीय प्रशिक्षक निदेशक की गरिमामयी उपस्थिति :
तीन दिवसीय गहन प्रशिक्षण के उपरांत समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जेसीआई के राष्ट्रीय प्रशिक्षक निदेशक जीतेश अडवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रश्मि खाटूवाला ने मुख्य वक्ता के रूप में और विजय अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। ज़ोन गवर्निंग बोर्ड के कई पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
संगठनात्मक कुशलता और टीम भावना का उत्कृष्ट उदाहरण :
इस आयोजन की सफलता में जेसीआई गुवाहाटी प्रिंसेस की अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर सोनाली क्याल, डॉ. भावना अग्रवाल, सचिव आशा अगरवाला, कोषाध्यक्ष अंकिता दिवानिया और उनकी समर्पित टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा। उनके कुशल नेतृत्व, सामूहिक प्रयास और संगठनात्मक दक्षता ने इस वर्कशॉप को एक यादगार, प्रेरणादायी और उच्च स्तरीय आयोजन बना दिया।