लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा ‘लायंस लव एनिमल्स’ अभियान के तहत गौ सेवा कार्यक्रम सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा ‘लायंस लव एनिमल्स’ अभियान के अंतर्गत एक और पुनीत गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन रविवार को मालीगांव स्थित गौशाला में किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन प्रकाश काबरा के नेतृत्व में आयोजित इस सेवा गतिविधि में क्लब के सदस्यों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम का संचालन लायन विमला जाजोदिया और लायन सुनैना साबू के विशेष संयोजन में हुआ। पशु कल्याण और संवेदनशीलता की भावना से प्रेरित होकर क्लब के सदस्यों ने 14 बोरी चापड़, ताजे हरी घास और गुड़ सामूहिक रूप से गौशाला को प्रदान किए। यह सहयोग गौशाला में रह रही गायों के लिए पोषण और देखभाल का एक उत्तम साधन बना।
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल सेवा का प्रतीक रहा, बल्कि पशु कल्याण के प्रति समाज की जागरूकता और सहयोग की भावना को भी उजागर करता है।
कार्यक्रम के समापन पर गौशाला के पदाधिकारियों ने लायंस क्लब के सदस्यों की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों से समाज प्रेरित होता रहेगा।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की यह पहल निसंदेह “सेवा ही धर्म है” की भावना को चरितार्थ करती है।