Header Advertisement     

अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड शाखा द्वारा हरियाली तीज मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, पारंपरिक परिधानों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड, 30 जुलाई ।
अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड शाखा द्वारा आयोजित हरियाली तीज मिलन समारोह स्थानीय राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में अपार उल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और सामाजिक एकता के भाव के साथ सम्पन्न हुआ। परिषद की अध्यक्ष नंदिता सराफ के नेतृत्व में यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, पारंपरिक विरासत और समाज की सामूहिक ऊर्जा का सशक्त प्रतीक बना।

दीप प्रज्वलन से आरंभ, गणेश वंदना से हुआ वातावरण भक्तिमय :
समारोह का शुभारंभ श्री गणेश, कुलदेवी लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे समाज के वरिष्ठजनों ने सम्पन्न किया। इसके उपरांत प्रस्तुत गणेश वंदना ने पूरे वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

नारी शक्ति और बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन :
इसके पश्चात मंच पर आरंभ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाट्य और गायन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं की सजीव प्रस्तुतियों और बाल कलाकारों की मासूम अदा ने दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गुंजायमान कर दिया।

रचनात्मक गतिविधियाँ और लकी ड्रॉ बने आकर्षण का केंद्र :
कार्यक्रम के मध्य लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमें भाग्यशाली विजेताओं को सुंदर उपहार प्रदान किए गए। साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए मेहंदी कला, टैटू डिज़ाइनिंग, खेल प्रतियोगिताएँ और सेल्फी काउंटर जैसी विविध गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनका भरपूर आनंद सभी ने लिया।

बेस्ट पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता बनी विशेष आकर्षण :
समारोह का एक अन्य आकर्षण रही “बेस्ट पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता”, जिसमें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंग-बिरंगे राजस्थानी परिधानों में सजे समाजबंधुओं ने आयोजन की शोभा और बढ़ा दी। विजेताओं को मंच से सम्मानित किया गया।

समापन में आत्मीय भोज और सामूहिक आभार :
समारोह का समापन सामूहिक रात्रि-भोज के साथ हुआ, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने भाग लेकर आपसी सौहार्द और आत्मीयता को और प्रगाढ़ किया। सचिव स्नेहा अग्रवाल ने मंच पर उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगकर्ताओं का हार्दिक आभार प्रकट किया।

इस भव्य आयोजन की सफलता के पीछे संगठन की एकजुटता, संयोजकों की समर्पित मेहनत और समाजजनों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने हर पहलू को सलीके से संजोया।

“हरियाली की इस पावन बेला में परंपरा, प्रेम और एकता की जो सांस्कृतिक छटा बिखरी, वह समाज के हृदय में सदा-सदा के लिए स्मरणीय रहेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *