अगस्त में असम दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह, कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन,नुमालीगढ़ इथेनॉल संयंत्र, नया राजभवन, गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना सहित कई योजनाएं होंगी शामिल

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 1 अगस्त 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी अगस्त माह में असम का दौरा करेंगे। ये दोनों उच्चस्तरीय दौरे राज्य में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर बनेंगे।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि अमित शाह 29 अगस्त को गुवाहाटी पहुंचेंगे और ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित नवनिर्मित राजभवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे ‘पंचायत अभिभर्तन’ कार्यक्रम में एनडीए गठबंधन के नवनिर्वाचित पंचायत अध्यक्षों और सचिवों के साथ संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार हर ब्लॉक में सहकारी समितियों के गठन की योजना बना रही है, जिससे बेरोजगार युवाओं को रियायती दरों पर सरकारी भूमि पट्टे पर दी जा सकेगी ताकि वे कृषि और संबंधित क्षेत्रों में स्वरोजगार कर सकें। चूंकि गृह मंत्री सहकारिता मंत्रालय भी संभालते हैं, वे इस योजना पर पंचायत प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम दौरा 8 सितंबर को होगा। वे सबसे पहले नुमालीगढ़ में 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बने द्वितीय पीढ़ी के इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जहां बांस से इथेनॉल उत्पादन किया जाएगा।
इसके बाद मोदी मंगलदोई जाएंगे, जहां वे मंगलदोई मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात वे गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और नारेंगी से कुरुवा को जोड़ने वाले पुल का कार्यारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा खानापाड़ा में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह के भव्य उद्घाटन के साथ संपन्न होगा। मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक रूप देने की योजना बनाई जा रही है।