“अडानी के लिए नहीं है यह ज़मीन” – गुवाहाटी एयरपोर्ट के पास भूमि अधिग्रहण पर मुख्यमंत्री की स्पष्टता

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 1 अगस्त 2025।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि गुवाहाटी एयरपोर्ट के पास राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित की जा रही 400-500 बीघा भूमि किसी निजी कंपनी या अडानी समूह को नहीं सौंपी जा रही है, बल्कि यह कदम भविष्य में ऐसी किसी कॉरपोरेट खरीद को रोकने के लिए उठाया गया है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा –
“इस ज़मीन को अधिग्रहित करने का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में कोई अडानी जैसी निजी कंपनी इसे न खरीद ले। अगर हम अभी पहल नहीं करेंगे, तो बाद में यह ज़मीन कॉरपोरेट हाथों में चली जाएगी। पहले से ही कई व्यवसायियों ने इस क्षेत्र में ज़मीन खरीद ली है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्थानीय लोगों को हटाने का कोई इरादा सरकार का नहीं है।
“मैं यह साफ कर देना चाहता हूँ कि स्थानीय लोगों को हटाने का कोई सवाल ही नहीं है। उल्टे, हमारी कोशिश है कि यह ज़मीन स्थानिक समुदायों के हित में संरक्षित और सुरक्षित रहे।”
राज्य सरकार की तीन बड़ी योजनाएं इस भूमि पर :
मुख्यमंत्री ने इस भूमि के लिए राज्य सरकार की विकास योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार तीन प्रमुख परियोजनाओं पर कार्य करेगी—
- स्टेडियम का निर्माण – जिससे कंसर्ट इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा।
- आधुनिक कन्वेंशन सेंटर – सम्मेलन और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए।
- एंटरटेनमेंट हब – आम नागरिकों के लिए मनोरंजन केंद्र।
“मैं यह जोर देकर कहना चाहता हूँ कि यह राज्य सरकार की स्वतंत्र परियोजना है और इसका अडानी, अंबानी या किसी भी निजी कॉरपोरेट हाउस से कोई लेना-देना नहीं है।”
मुख्यमंत्री ने अंत में दोहराया कि यह संपूर्ण पहल सरकार द्वारा स्थानीय हितों की रक्षा और राज्य के दीर्घकालिक विकास के उद्देश्य से की जा रही है।