मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का एक और सेवा संकल्प पूर्ण, भुवालका परिवार ने दी दो ब्लड डोनेशन चेयर

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 1 अगस्त। समाज सेवा को समर्पित मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा ने आज एक और उल्लेखनीय कार्य करते हुए आठगांव स्थित मारवाड़ी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को दो अत्याधुनिक ब्लड डोनेशन चेयर प्रदान कीं। यह सेवा कार्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप भुवालका एवं उनके परिवार के सहयोग से संभव हो सका।

अस्पताल परिसर में आयोजित एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह में ये चेयर मारवाड़ी हॉस्पिटल के अध्यक्ष श्री शरद जैन, सचिव श्री किशोर साबू, कोषाध्यक्ष श्री मनोज कुमार अग्रवाला, सुपरिटेंडेंट श्री रोहित कुमार उपाध्याय, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अतुल अग्रवाल तथा अन्य चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति में सौंपी गईं।

सेवा परंपरा को निभा रहा है सम्मेलन :
इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक ने बताया कि गुवाहाटी शाखा समय-समय पर अस्पताल की आवश्यकताओं के अनुरूप सहयोग करती रही है। चाहे वह कोविड काल में 21 ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति हो, शीतल पेयजल योजना, थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्त की उपलब्धता अथवा रक्तदान शिविरों का आयोजन—संस्थान ने सदैव मानव सेवा को प्राथमिकता दी है।

भुवालका परिवार के योगदान को सराहना :
अस्पताल के अध्यक्ष शरद जैन ने इस नेक कार्य के लिए प्रदीप भुवालका एवं उनके परिजनों का आभार जताते हुए कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा सदैव हॉस्पिटल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती रही है और भविष्य में भी इस सेवायात्रा में सहभागी बनी रहेगी।

इस अवसर पर प्रदीप भुवालका ने भी अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए मारवाड़ी सम्मेलन और हॉस्पिटल दोनों संस्थाओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके परिवार को सेवा के इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने का अवसर दिया।

सम्मेलन की सक्रिय टीम रही मौजूद :
इस अवसर पर गुवाहाटी शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने बताया कि कार्यक्रम में सचिव सूरज सिंघानिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया, पूर्व सचिव अशोक सेठिया, रक्तदान संयोजक बजरंग सुराणा, प्रदीप पाटनी, बिजीत प्रकाश, महेंद्र नाहर, जितेंद्र जैन सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *