“गुवाहाटी में सावन के रंगों से सजी ‘सिंजारा’ की शाम, मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने रचा उल्लासपूर्ण आयोजन”

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 1 अगस्त। मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, गुवाहाटी द्वारा परशुराम भवन में अध्यक्ष संतोष शर्मा की अध्यक्षता में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से परिपूर्ण “सावन का सिंजारा” कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद प्रस्तुत हुई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सभी बहनों का पारंपरिक रूप से स्वागत शाखा की वरिष्ठ सलाहकार सरला काबरा, सरोज मित्तल, इंदिरा जिंदल, वंदना सोमानी, मंजू पाटनी और शारदा केडिया ने आत्मीयता के साथ किया।

कार्यक्रम में आयोजित सोलह सिंगार प्रतियोगिता और रैंप वॉक में बहनों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। दिव्या पारीक द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोकनृत्य इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी बहनों ने राजस्थानी लोकगीतों की धुन पर झूमकर सावन के उत्सव को जीवंत कर दिया।

इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल गुवाहाटी की नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुशीला मालू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में स्वाति धारीवाल, प्रो. कविता गग्गड़, मोना गोड, समीक्षा जैन और सीमा सोनी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष संतोष शर्मा ने अत्यंत कुशलता से किया।

इस सफल आयोजन को कार्यरूप देने में मंत्री मंजू भंसाली, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया, उपाध्यक्ष ज्योति शर्मा, सभी पदाधिकारी बहनों और कार्यकारिणी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम की संयोजिकाओं में विद्या कुंडलिया, रेखा गोयल, अनीषा अग्रवाल, राजश्री कुचेरिया और संगीता बुचा शामिल रहीं, जिन्होंने आयोजन की हर जिम्मेदारी को भली-भांति निभाया।

यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी विद्या कुंडलिया ने साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *