तेजपुर में स्मार्ट मीटर फटा, युवक गंभीर रूप से झुलसा; लोगों में आक्रोश

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी/तेजपुर, 2 अगस्त 2025। असम के तेजपुर के सलोनीबाड़ी इलाके में एक स्मार्ट मीटर के विस्फोट से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में रामजन अंसारी नामक व्यक्ति के हाथ और पैरों पर गंभीर जलने के घाव आए हैं।

सूत्रों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद अंसारी को 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस विस्फोट से न केवल व्यक्ति घायल हुआ बल्कि इलाके में मवेशियों की मौत और कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी भारी नुकसान पहुंचा, जिससे स्थानीय लोग डरे और नाराज हैं।

घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामवासी सड़कों पर उतर आए और स्मार्ट मीटर की स्थापना पर नाराज़गी जताते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

रामजन अंसारी के एक परिजन ने गुस्से में कहा,

“हमने तो ज़िंदगी भर मोमबत्ती के उजाले में खाना पकाया है। हमें इन स्मार्ट मीटरों की ज़रूरत नहीं। मीटर लगने के बाद तीन बल्ब और दो पंखे जल गए। एक धमाका हुआ और बिजली चली गई। अब ये अफसर हमारे साथ क्या कर रहे हैं?”

स्थानीय लोगों की मांग है कि स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता पर पुनर्विचार हो और हादसे की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *