नगांव में सड़क सुरक्षा रैली को लेकर जिला आयुक्त का प्रेस सम्मेलन, 3 अगस्त को निकलेगी जागरूकता बाइक रैली

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नगांव जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। इसी कड़ी में आज जिला पथ सुरक्षा समिति के तत्वावधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन जिला आयुक्त कार्यालय सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने की।

जिला आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक (31 जुलाई तक) जिले में कुल 688 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 141 लोगों की दुखद मृत्यु तथा 977 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकांश दुर्घटनाएं हेलमेट न पहनने, नशे की हालत में वाहन चलाने और तेज गति के कारण हुई हैं।

आयुक्त ने कहा कि इन हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर सुरक्षा प्रबंध बढ़ाए हैं। साथ ही बरसात में जलजमाव और सड़कों पर बने गड्ढों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।

जिला आयुक्त ने बताया कि युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से एक बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली डीसी ऑफिस प्रांगण से प्रारंभ होकर कलियाबर, बागरी, जखलाबंधा होते हुए पुनः डीसी ऑफिस पर समाप्त होगी। रैली के दौरान जखलाबंधा बस अड्डे पर एक जागरूकता सभा भी आयोजित की जाएगी।

उन्होंने जिले के युवाओं और नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेकर सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

प्रेस सम्मेलन में अतिरिक्त जिला आयुक्त सुदीप नाथ, पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता गोविंद सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मंदिरा चायंगीया और अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *