नगांव विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला प्रिंट मीडिया एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, सौहार्दपूर्ण संवाद का आदान-प्रदान

थर्ड आई न्यूज
नगांव, 4 अगस्त। नगांव विश्वविद्यालय के पहले और नवनियुक्त कुलपति, प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. हितेश डेका से आज नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि दल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कुलपति को पारंपरिक असमिया सम्मान स्वरूप सेलेंग, गमोछा, जापी और पुस्तक भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष कनक हजारीका ने किया। उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष हेमेन कुमार दास, उपाध्यक्ष फाईजुर रहमान, कोषाध्यक्ष सफीकुर रहमान, सचिव चंदन ज्योति बोरा, सह सचिव नाजिम उद्दीन अहमद, पत्रिका सचिव सूरज कुमार बोरा और राजज्योति दास भी उपस्थित रहे।
इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान कुलपति डॉ. डेका ने विश्वविद्यालय के भावी विकास की दिशा में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और एसोसिएशन से समय-समय पर सुझाव देने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय प्रशासन पत्रकारों के साथ सतत संपर्क बनाए रखेगा और पारदर्शिता व सहयोग की भावना से संवाद करता रहेगा।