हरियाली में भक्ति और उमंग का संगम: ब्राह्मण महिला समिति, जोरहाट ने सावन में मनाया सामूहिक वनभोज

थर्ड आई न्यूज
जोरहाट से नीरज खंडेलवाल
सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी ब्राह्मण महिला समिति, जोरहाट द्वारा सावन माह के पावन अवसर पर एक सामूहिक वनभोज का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति, मनोरंजन और प्रकृति प्रेम का सुंदर समागम देखने को मिला।
गत रविवार को समिति की सदस्याएं मरियानी के डेकागांव स्थित रामदेव बाबा मंदिर परिसर में एकत्रित हुईं, जहां उन्होंने पूजन, भजन-कीर्तन, और मंदिर दर्शन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। सावन के उल्लास और हरियाली के बीच खुले आकाश तले झूला झूलने का आनंद, हाउजी तथा अन्य मनोरंजक खेलों की प्रतियोगिताओं ने सभी को उमंग और उल्लास से भर दिया।
वनभोज की मुख्य विशेषता रहा आत्मीयता से परिपूर्ण खुले आसमान के नीचे सामूहिक भोजन, जिसमें सभी ने मिलकर स्वाद और सौहार्द का अनुभव साझा किया। समिति की सदस्याओं ने बताया कि यह आयोजन न केवल आपसी मेल-जोल को प्रगाढ़ करता है, बल्कि जीवन की भागदौड़ से कुछ क्षण सुकून के भी प्रदान करता है।
ब्राह्मण महिला समिति हर वर्ष सावन के महीने में तथा अन्य विशेष अवसरों पर ऐसे आयोजन करती रही है, जिनका उद्देश्य सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजना और महिला सहभागिता को बढ़ावा देना होता है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति ने रामदेव मंदिर प्रबंधन समिति सहित सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।