क्राइम ब्रांच परिसर में मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने मनाया रक्षाबंधन, पुलिस अधिकारियों और जवानों की कलाइयों पर बांधी राखी, जताया सम्मान और सद्भाव

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 7 अगस्त। पानबाजार स्थित असम पुलिस क्राइम ब्रांच कार्यालय में आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा द्वारा एक भावनात्मक और अनुकरणीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला शाखा की सदस्याओं ने 60 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों की कलाइयों पर प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक रक्षा सूत्र बांधा, उन्हें मिठाई खिलाई और उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किए।
कार्यक्रम का आयोजन महिला शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्राइम ब्रांच के डीसीपी देबोजीत नाथ ने महिला शाखा का आभार जताते हुए कहा, “ऐसे आयोजनों से न केवल पुलिस बल का मनोबल बढ़ता है, बल्कि उन्हें यह भी अनुभव होता है कि समाज उनके सेवा-कार्य को सराहता है और उनके साथ खड़ा है। बहनों की दुआएं निश्चित ही हमारे कर्मपथ को शक्ति देती हैं।”
इस भावपूर्ण आयोजन में क्राइम ब्रांच के एडीसीपी बिरंची कुमार बोरा, एसीपी हेमेन दास, एसीपी दीपक दास, सोनापुर एसीपी निखिल राजखोवा सहित कई अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
महिला शाखा की ओर से सचिव मंजू भंसाली, कार्यक्रम संयोजिका मीनू दुधेड़िया, मधु हरलालका, बीना चोरड़िया, सलाहकार मंजू पाटनी, उपाध्यक्ष ज्योति शर्मा, निकिता सांखला, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया, प्रेमलता सिंघानिया आदि सदस्याएं शामिल रहीं।