रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने बीएसएफ और एनडीआरएफ जवानों संग मनाया भाईचारे का पर्व, पाटगांव फ्रंटियर हेडक्वार्टर में वृक्षारोपण

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 7 अगस्त। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को विशेष रूप से यादगार बनाने के लिए पाटगांव, रानी स्थित फ्रंटियर हेडक्वार्टर बीएसएफ कैंप में बीएसएफ और एनडीआरएफ के 100 से अधिक सैनिकों के साथ मिलकर उल्लासपूर्ण और भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष प्रकाश काबरा के नेतृत्व में लायन मन श्री प्रकाश और लायन विजय त्रिलोक शर्मा के संयोजन से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई। बीएसएफ डीआईजी हरमीत सिंह के मार्गदर्शन में जवानों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया और उनकी देखभाल का संकल्प लिया।

इसके बाद लायन मीनाक्षी माथुर, लायन शालिनी हरलालका और लायन अनीता मोर के संयोजन में महिला सदस्यों ने सैनिकों की कलाई पर राखियां बांधीं, उन्हें मिठाई और वाटर फिल्टर उपहार स्वरूप भेंट किए। यह भावुक क्षण प्रेम, सम्मान और राष्ट्र के प्रति आभार का प्रतीक बन गया।

भूतपूर्व अध्यक्ष प्रमोद हरलालका के मार्गदर्शन में लायन उमेश बजाज और लायन प्रियंका लट्ठ के संयोजन में एक देशभक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सैनिकों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर नृत्य और गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।

कार्यक्रम के समापन पर बीएसएफ डीआईजी हरमीत सिंह ने क्लब अध्यक्ष प्रकाश काबरा को सम्मानस्वरूप एक मोमेंटो भेंट किया। क्लब सचिव रमेश जैन ने उपस्थित सभी सैन्य अधिकारियों, क्लब सदस्यों और सहयोगियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *