alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने 6 पाकिस्तानी विमान मार गिराए’, वायुसेना प्रमुख का बड़ा बयान

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l भारतीय वायु सेना (IAF) प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने बेंगलुरु में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एपी सिंह ने बताया कि ऑपेरशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान घुटने पर आ गया था। जिसकी वजह से वो सीजफायर के लिए मजबूर हुआ।

एपी सिंह ने कहा कि यह एक उच्च तकनीक वाला युद्ध था। 80 से 90 घंटे के युद्ध में हम इतना नुकसान कर पाए कि उन्हें साफ पता चल गया था कि अगर वे इसे जारी रखेंगे तो उन्हें इसकी और भी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी इसलिए वे आगे आए और हमारे DGMO को संदेश भेजा कि वे बात करना चाहते हैं। हमारी ओर से इसे स्वीकार कर लिया गया।

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पांच पाकिस्तानी फाइटर जेट और एक एयरक्राफ्ट को मार गिराया था। इस पूरे ऑपरेशन में S-400 गेमचेंजर साबित हुआ। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार काम किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को लाउड एंड क्लियर मैसेज देना चाहती थी कि अगर पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा।

यह पहली बार है कि जब भारतीय वायुसेना ने इस बात को लेकर क्लियर किया है कि भारत ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान को मार गिराया। नूर खान बेस के साथ बुरारी बेस पर मौजूद एयरक्राफ्ट को भी ध्वस्त किया। एयरफोर्स चीफ ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के दो कमांड सेंटर, छह रडार उड़ाए साथ ही तीन हैंगर को भी ध्वस्त कर दिया।

भारतीय वायु सेना चीफ ने एयर डिफेंस सिस्टम आकाश की तारीफ की। साथ ही कहा कि उसने पाकिस्तानी हमले का करारा जवाब दिया। हमने पाकिस्तान के रडार सिस्टम को तबाह कर दिया। हमारे किसी मिलिट्री स्टेशन पर नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने ड्रोन सिस्टम की भी तारीफ की और कहा कि हमारे ड्रोन सिस्टम ने शानदार काम किया।

IAF ने बहावलपुर की तस्वीरें दिखाई और कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर किए गए हमले में आसपास की इमारतें बिल्कुल सुरक्षित हैं। केवल जैश के मुख्यालय को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि हमारे पास न केवल सैटेलाइट की तस्वीरें थीं, बल्कि स्थानीय मीडिया की भी तस्वीरें थीं, जिनके जरिए हम अंदर की तस्वीरें प्राप्त कर सकते थे।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीदके-लश्कर-ए-तैयबा मुख्यालय पर हमले की पहले और बाद की तस्वीरें दिखाते एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने वहां हुए नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने एस-400 सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि हमने हाल ही में इसे खरीदा है और इसने गेम चेंजर की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि एस-400 सिस्टम के सामने पाकिस्तानी आक्रमण बुरी तरह से फेल साबित हुआ। उनके हथियार इस सिस्टम के आगे भेद नहीं पाए।

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का एक प्रमुख कारण राजनीतिक इच्छाशक्ति रही। उन्होंने कहा कि हमें बहुत साफ निर्देश दिए गए थे। हम पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे। अगर कोई बाधाएं थीं, तो वे स्व-निर्मित थीं। हमने तय किया कि कितना आगे बढ़ना है। हमें योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने की पूरी स्वतंत्रता थी। हमने सभी अटैक सोच समझकर किए। उन्होंने कहा कि इस दौरान तीनों सेनाओं के बीच एक बढ़िया को-ऑर्डिनेशन था। सीडीएस के पद ने वास्तव में अंतर पैदा किया। एनएसए ने भी सभी एजेंसियों को एक साथ लाने में बड़ी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *