
सीआरपीएफ जवानों संग रक्षाबंधन: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, होजाई शाखा का अनोखा आयोजन
थर्ड आई न्यूज होजाई से रमेश मुंदड़ा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, होजाई शाखा ने रक्षाबंधन का पर्व इस बार विशेष अंदाज में मनाया। शाखा की सदस्याएं नोतुन बाजार स्थित सीआरपीएफ कैंप (SSB E Coy Hojai, 1 Battalion Sonapur, Assam) पहुंचीं और वहां तैनात जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर मिठाई भेंट की। इस अवसर…