वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिनेश अग्रवाल बने आरएसएसडीआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पूर्वोत्तर का करेंगे प्रतिनिधित्व

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 10 अगस्त — प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. दिनेश अग्रवाल को रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया है। आरएसएसडीआई दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मधुमेह अनुसंधान संगठन है।
डॉ. अग्रवाल पूर्वोत्तर भारत से पहले व्यक्ति हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित पद पर चुना गया है। हाल ही में आरएसएसडीआई ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को पूर्वी क्षेत्र से अलग कर स्वतंत्र दर्जा दिया, जिसके बाद डॉ. अग्रवाल पूरे नॉर्थ ईस्ट का प्रतिनिधित्व करेंगे।
डॉ. अग्रवाल ने 2013 से 2019 तक आरएसएसडीआई असम चैप्टर के संस्थापक सचिव, 2019 से 2022 तक वाइस चेयरमैन, 2022-23 में निर्वाचित चेयरमैन और 2023-24 में चेयरमैन के रूप में उल्लेखनीय योगदान दिया है। मधुमेह जागरूकता और अनुसंधान में उनके प्रयासों को व्यापक सराहना मिली है।
इसके अलावा, वे एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया, नॉर्थ ईस्ट डायबिटीज सोसाइटी, इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन और ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ एडवांसिंग रिसर्च इन ओबीसीटी समेत कई संगठनों में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।