एल.ओ.जी. हिंदी हाई स्कूल में प्रबंध समिति और अभिभावक बैठक सम्पन्न, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 10 अगस्त I लालचंद ओंकारमल गोयंका (एल.ओ.जी.) हिंदी हाई स्कूल में रविवार को प्रबंध समिति और अभिभावकों की संयुक्त बैठक विद्यालय परिसर में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ प्रधान शिक्षक विद्या नाथ झा ने किया, जबकि अध्यक्षता सुभाष चंद्र कयाल ने की।
उपाध्यक्ष पंकज जालान ने पिछले एक महीने में विद्यालय में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय का इलेक्ट्रिक सिस्टम पूरी तरह नवीनीकृत किया गया है, पानी के लिए आरओ और नई टंकी लगाई गई है, सभी कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड के स्थान पर व्हाइट बोर्ड लगाए गए हैं, बाथरूम की मरम्मत, छत की मरम्मत, पर्याप्त पंखे और रोशनी की व्यवस्था, दरवाजों और खिड़कियों की स्थापना, डेस्क-बेंच की मरम्मत और पेस्ट कंट्रोल का कार्य पूरा हो चुका है।
अध्यक्ष सुभाष चंद्र कयाल ने कहा कि समाज के सहयोग से विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने का कार्य जारी है और शेष कार्य भी शीघ्र पूरे किए जाएंगे।
प्रधान शिक्षक विद्या नाथ झा ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें, क्योंकि शिक्षक पूरी तत्परता से पढ़ाने के लिए तैयार हैं और विकास कार्यों से बच्चों को बेहतर शिक्षा वातावरण मिल रहा है।