
नारंगी सैन्य छावनी में लायंस उमंग व परवरिश ने सैनिक भाइयों संग मनाया रक्षाबंधन
थर्ड आई न्यूज़ गुवाहाटी, 11 अगस्त। नारंगी सैन्य छावनी में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग एवं लायंस परवरिश ने, लियो उमंग और लियो परवरिश के सहयोग से, रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। भाई-बहन के पवित्र त्योहार को देश के वीर सैनिक भाइयों के साथ साझा करते हुए लायंस और लियो की महिला सदस्यों…