गुवाहाटी सेनेटरी एंड हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

गुवाहाटी, 11 अगस्त। गुवाहाटी सेनेटरी एंड हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन (जीएसएचएमए) के सत्र 2025-27 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होटल विश्वरतन में आयोजित हुआ। अध्यक्ष नारायण सिंह नरूका की अध्यक्षता में संपन्न इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि महावीर जैन, विशिष्ट अतिथि राजकुमार शर्मा एवं संस्था के पूर्व अध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।

अध्यक्ष नारायण सिंह नरूका ने स्वागत संबोधन में अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर उनके सफल कार्यकाल की उपलब्धियों के लिए संस्था की ओर से उनका सामूहिक अभिनंदन भी किया गया। तत्पश्चात श्वेता सोमानी ने नवनियुक्त अध्यक्ष का परिचय प्रस्तुत किया और विशिष्ट अतिथि राजकुमार शर्मा ने सिद्धार्थ नवलगड़िया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष सिद्धार्थ नवलगड़िया ने अपने संबोधन में सदस्यता विस्तार, व्यवसायिक जागरूकता से जुड़े सेमिनारों के आयोजन एवं विभिन्न उप-समितियों के गठन की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की, जिसमें उपाध्यक्ष अरविंद सायोटिया एवं सचिन खेतान, सचिव देवेश बजाज, संयुक्त सचिव पंकज केड़िया एवं सुमित झवर, कोषाध्यक्ष आशीष खाखोलिया तथा कार्यकारिणी सदस्य विष्णु उपाध्याय, चेतन पारीक, दीपक खेमका, शैंकी बजाज, विवेक पारीक, विनय कुमार हरलालका, आशीष गोयल, गौरव सायोटिया, नितेश जैन, महावीर प्रसाद शर्मा, विकाश कोठारी, सुमित गोयल, रवि विजय, आयुष अग्रवाल एवं सुमित नरूका शामिल हैं। सभी को पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने शपथ दिलाई।

अपने संबोधन में राजकुमार शर्मा ने संगठन को सशक्त बनाने और सदस्यता विस्तार पर जोर दिया, वहीं महावीर जैन ने व्यापार को बदलते समय और चुनौतियों के अनुरूप आगे बढ़ाने के सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान सचिव शंकर बिडला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन नवनियुक्त सचिव देवेश बजाज ने प्रस्तुत किया।

समारोह में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे। जनसंपर्क अधिकारी पंकज केड़िया ने आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *