लायंस उमंग और एच.एल. पोद्दार फाउंडेशन ने दिव्यांग छात्रों के कॉलेज को प्रदान किया स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 12 अगस्त । लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग लायनेस और एच.एल. पोद्दार फाउंडेशन, नारंगी ने संयुक्त रूप से नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज, तेतेलिया (बड़ागाँव, गुवाहाटी) को 55 इंच का स्मार्ट टीवी और वॉल एलसीडी प्रोजेक्टर भेंट किया। प्रधानाचार्य ज्योति प्रसाद सहारिया और प्रबंधन समिति की सदस्य कल्पना राजकुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

औपचारिक हस्तांतरण समारोह में लायंस उमंग की अध्यक्ष बिमला कोचर, सचिव स्वाति चौधरी, पूर्व अध्यक्ष कंचन पोद्दार, वरिष्ठ सदस्य संगीता बड़जात्या और फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय पोद्दार उपस्थित रहे। यह कॉलेज पूरे उत्तर-पूर्व भारत का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो उच्च शिक्षा के इच्छुक दिव्यांग छात्रों को पूरी तरह नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करता है। वर्तमान में यहां 165 छात्र अध्ययनरत हैं, जो अपनी विभिन्न दिव्यांगताओं के बावजूद आत्मनिर्भर और सक्षम जीवन की ओर अग्रसर हैं।

अतीत में भी लायंस क्लब और एच.एल. पोद्दार फाउंडेशन ने कॉलेज को डेस्क-बेंच, वाटर फिल्टर और विभिन्न अवसरों पर जलपान व भोजन जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं। इस अवसर पर कुछ छात्रों ने सांस्कृतिक बिहू नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि सदस्यों ने सभी छात्रों को मिठाई और फल वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की सफलता में लायन अजय पोद्दार की पहल और उदार सहयोग को विशेष रूप से सराहा गया। लायंस उमंग और एच.एल. पोद्दार फाउंडेशन ने भविष्य में भी कॉलेज को निरंतर सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *