Market Closing Bell: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 304 अंक चढ़ा, निफ्टी 24600 के पार

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l अमेरिका में मुद्रास्फीति के स्थिर आंकड़ों से वैश्विक बाजारों में तेजी देखने को मिली। इस बीच धातु, वाहन और फार्मा शेयरों में लगातार खरीदारी से बुधवार को शेयर बाजारों में तेजी लौटी और सेंसेक्स 304 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 8 वर्ष के निम्नतम स्तर 1.55 प्रतिशत पर आ गई। इससे घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिला।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 304.32 अंक या 0.38 प्रतिशत उछलकर 80,539.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 448.15 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 80,683.74 अंक पर पहुंच गया। इसके 26 शेयरों में तेजी रही। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 131.95 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,619.35 पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल :
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड लाभ में रहीं। वहीं अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन पिछड़ने वालों में शामिल रहे।

सीपीआई के आंकड़ों ने बाजार पर डाला असर :
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में व्यापक आशावाद देखा गया क्योंकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आठ साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। इससे ऑटो और धातु क्षेत्र की अगुवाई में विवेकाधीन खर्च में सुधार की उम्मीदें बढ़ीं। वैश्विक स्तर पर, चीन द्वारा टैरिफ की समय-सीमा बढ़ाए जाने और तेल की कीमतों में नरमी से धारणा में सुधार हुआ।

उन्होंने कहा कि ट्रंप के व्यापार रुख और वैश्विक जोखिमों को लेकर अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत की विकास-मुद्रास्फीति की गतिशीलता वित्त वर्ष 2026 के लिए अनुकूल बनी हुई है। इसमें टैरिफ अपडेट के आधार पर मामूली गिरावट का जोखिम है। भारत 15 अगस्त को होने वाली ट्रंप-पुतिन बैठक का इंतजार कर रहा है।

यूरोपीय बाजारों में दिखी बढ़त :
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग तेजी के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 65.88 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा :
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत गिरकर 65.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,398.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। मंगलवार को सेंसेक्स 368.49 अंक या 0.46 प्रतिशत गिरकर 80,235.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 97.65 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 24,487.40 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *