स्वतंत्रता दिवस समारोह : केन्द्रीय विद्यालय उत्तर लखीमपुर में देशभक्ति की गूंज

थर्ड आई न्यूज
उत्तर लखीमपुर, 15 अगस्त। केन्द्रीय विद्यालय उत्तर लखीमपुर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। प्रातः 8:00 बजे विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य आमोद कुमार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।
अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान को याद करते हुए छात्रों को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं प्रगति में योगदान देने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और सद्भावना के माध्यम से देश को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, कवितापाठ और लघु नाटिका शामिल रहे। कार्यक्रम में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘हरित भारत’ विषय पर आधारित नाट्य प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया।
विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों द्वारा किया गया तथा अंत में कार्यक्रम प्रभारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
समारोह के उपरांत मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति का उल्लास और गौरव का वातावरण व्याप्त रहा।