मरवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी शाखा ने ध्वजारोहण और रक्तदान शिविर के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 15 अगस्त 2025:
मरवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी शाखा ने 79वां स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजन कर उत्साहपूर्वक मनाया। ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि बी. एल. पुरोहित तथा विशिष्ट अतिथि रश्मि मांचंदा (चेयरपर्सन, फिक्की फ्लो लेडीज़), परमिंदर सिंह मांचंदा (अध्यक्ष, शिवसेना असम प्रदेश) और वार्ड पार्षद प्रमोद स्वामी ने उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम में तत्कालीन अध्यक्ष राहुल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बीजीत परकाश, मंडल एफ उपाध्यक्ष मोहित मालू, मंडल सह सचिव सय्यम जैन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मितेश सुराना, प्रांतीय रक्त संयोजक नवीन मालू और प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश पारीक सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
कार्यवाहक अध्यक्ष अनुप शर्मा, सचिव दीपक जैन तथा परियोजना संयोजक लक्षन वर्मा और मोहित सिकरिया के नेतृत्व और अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।