असम के मुख्यमंत्री का आह्वान: “अपरिचित समुदाय” के लोगों को न बेचें ज़मीन, न दें किराए पर घर

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 15 अगस्त I असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुवाहाटी में अपने संबोधन के दौरान राज्यवासियों से अपील की कि वे “अपरिचित समुदाय” के लोगों को ज़मीन न बेचें और न ही अपने मकान किराए पर दें। उन्होंने कहा कि असम की भूमि, अर्थव्यवस्था और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, और “भूमि जिहाद” तथा “लव जिहाद” जैसे हानिकारक प्रभावों से राज्य की रक्षा करना उनकी सरकार का संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि असमिया समाज मौन रहा, तो आने वाले दस वर्षों में यहां राष्ट्रीय ध्वज कोई अनजान व्यक्ति फहरा सकता है। गुवाहाटी से लेकर राज्य के अन्य महत्वपूर्ण इलाकों तक, अज्ञात समूह हमारे मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। हमारी ज़मीन, लोग और विरासत खतरे में हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि एक समय राज्य की 80% से अधिक विधायकों और मंत्रियों की संख्या “एक विशेष अपरिचित समुदाय” से थी, और आज भी इनका प्रभाव अदालतों से लेकर सरकारी और निजी नौकरियों तक हर जगह मौजूद है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन समुदायों को अपने घर किराए पर भी न दें।

मुख्यमंत्री शर्मा ने इस स्थिति के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया, आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासनकाल ने स्थानीय नियंत्रण को कमजोर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *