
परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हनुमान नौका महोत्सव
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरागत रूप से हनुमान नौका महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर कोल गाछ (केले के पेड़) से बनी नौका को गल्ला पट्टी स्थित हनुमान मंदिर से निकालकर महाबाहु ब्रह्मपुत्र में प्रवाहित किया गया. मान्यता है कि…