गौहाटी गौशाला में पहली बार भव्य रूप से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, भक्तों से खचाखच भरे पंडाल में गूंजे “नंद के घर आनंद भयो” के जयकारे

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 16 अगस्त।
आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला प्रांगण में नव निर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर में पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. अशोक धानुका के मार्गदर्शन में संयोजक प्रदीप भुवालका, विवेक सांगानेरिया और सूरज सिंघानिया ने किया।
मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया और श्रद्धालुओं के लिए विशाल पंडाल बनाया गया। गौशाला में आने वाले प्रत्येक भक्त का स्वागत चंदन-केसर युक्त “राधे-राधे” तिलक से किया गया। उत्सव की शुरुआत रात्रि 9 बजे स्थानीय गायक विशाल बजाज और उनकी टीम द्वारा गणेश वंदना से हुई। इसके बाद कृष्ण भजनों की मनमोहक प्रस्तुति ने भक्तों को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया।
श्री राधाकृष्ण के दिव्य विग्रह का अलौकिक श्रृंगार किया गया। उन्हें विशेष पोशाक और उज्जैन से मंगवाए गए चांदी के मुकुट से सजाया गया। तत्पश्चात अभिषेक, विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती संपन्न हुई। राधाकृष्ण को गुलाब के फूलों से निर्मित गजरा अर्पित किया गया और छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।

मध्यरात्रि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर पूरा पंडाल भक्तों की जयकारों से गूंज उठा — “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की” और “नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की”। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में झूम उठे। महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत कर लड्डू गोपाल का नंद उत्सव मनाया।
समारोह में प्रदीप भडेच, शंकरलाल गोयनका, डॉ. अशोक पंसारी, रामपाल सिकरिया, विजय जसरासरिया, आर.एस. जोशी, कैलाश काबरा, पंकज पोद्दार, आनंद पोद्दार, डॉ. दिनेश अग्रवाल, पितराम केडिया, रमेश चांडक सहित गौशाला कार्यकारिणी के सदस्य और समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सभी ने पहली बार आयोजित इस जन्माष्टमी उत्सव और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की। अंत में भक्तों को छप्पन भोग और माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर डॉ. अशोक धानुका ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।