पूर्वोत्तर हिन्दुस्तानी सम्मेलन ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। समग्र राष्ट्र के साथ तालमेल बिठाते हुए पूर्वोत्तर हिन्दुस्तानी सम्मेलन ने 79वां स्वतंत्रता दिवस भव्यता के साथ महानगर स्थित हिन्दुस्तानी केन्द्रीय विद्यालय में मनाया।
समारोह की शुरुआत महामंत्री एस.पी. राय द्वारा राष्ट्रगीत के साथ ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित परेड प्रस्तुत कर अतिथियों को सलामी दी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भक्ति और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम पेश किया, जिसे देखकर अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष रामलाल यादव, सम्मेलन के महामंत्री एस.पी. राय, प्राचार्या शालिनी माथुर और बच्चा प्रसाद ने सभा को संबोधित किया। सम्मेलन के अध्यक्ष देवेन्द्र राय समेत अनेक गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।