परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हनुमान नौका महोत्सव

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरागत रूप से हनुमान नौका महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर कोल गाछ (केले के पेड़) से बनी नौका को गल्ला पट्टी स्थित हनुमान मंदिर से निकालकर महाबाहु ब्रह्मपुत्र में प्रवाहित किया गया. मान्यता है कि पवन पुत्र हनुमान को विराजमान कर नौका को ब्रह्मपुत्र में प्रवाहित करने से बाढ़ की विभीषिका कम होती है. नौका के नीचे से लोग अपने शिशुओं को लेकर भी निकलते हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे शिशु को भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त होता है और वह निरोगी रहता है. यह अनोखा महोत्सव गुवाहाटी में पिछले लगभग 70 सालों से मनाया जा रहा है. इस मौके पर हनुमान मंदिर के बाहर बने पंडाल में नाम कीर्तन किया गया तथा मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया. महोत्सव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम को सफल बनाने में हनुमान जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, मंत्री नवल किशोर मोर, वरिष्ठ समाजसेवी लोकनाथ मोर, गौतम शर्मा, प्रमोद हरलालका (लाला), आदर्श शर्मा (बाबली), अशोक चंदगोठिया, प्रभात शर्मा, आकाश चौरडिया, विक्की बाजोरिया एवं आकाश शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा. यह जानकारी समिति के प्रचार सचिव विकास विकास गुप्ता ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *