alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

असम में ‘जन गण मन’ की जगह फातिहा पढ़ने पर मचा बवाल, दो शिक्षक निलंबित

थर्ड आई न्यूज

बोंगाईगांव, 17 अगस्त 2025।
असम शिक्षा विभाग ने बोंगाईगांव जिले में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जब यह मामला सामने आया कि विद्यालय की प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय गान जन गण मन के स्थान पर धार्मिक आयतें (फातिहा) पढ़वाई गईं।

यह घटना 619 नंबर पश्चिम भद्रागांव एलपी स्कूल की है, जहां छात्रों से कथित रूप से राष्ट्रीय गान की जगह फातिहा पढ़वाई गई। मीडिया रिपोर्ट्स और प्रारंभिक जांच के आधार पर विभाग ने तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की।

निलंबित शिक्षकों की पहचान जहिरुल इस्लाम (कार्यवाहक प्रधान शिक्षक) और सीआरसी कोऑर्डिनेटर निर्मल कुमार चौधरी के रूप में हुई है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि निलंबन का निर्णय जिला उपायुक्त, बोंगाईगांव द्वारा 15 अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया। रिपोर्ट में पाया गया कि प्रधान शिक्षक जहिरुल इस्लाम ने प्रार्थना सभा में श्लोक, सूरह फातिहा, संकल्प और शांति मंत्र सहित विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का पर्यवेक्षण किया था, जो कि विद्यालय सभाओं के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का घोर उल्लंघन है।

आदेश में यह भी कहा गया कि ऐसी गतिविधियों से “अनावश्यक विवाद” उत्पन्न हुआ और यह शिक्षा विभाग द्वारा तय मानकों के विपरीत है। विभागीय कार्यवाही लंबित रहने तक जहिरुल इस्लाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

नियमों के तहत उन्हें निलंबन अवधि में निर्वाह भत्ता (subsistence allowance) मिलेगा, लेकिन उन्हें मुख्यालय छोड़ने या किसी अन्य पेशे में संलग्न होने से पूर्व उच्चाधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।

यह कार्रवाई उस समय की गई है जब घटना की खबर सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों पर आने के बाद व्यापक जन-प्रतिक्रिया सामने आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *