Header Advertisement     

Market Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरियाली; सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी तेजी

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l दिवाली तक जीएसटी व्यवस्था में बड़े सुधार की योजना से वाहन और टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में भारी खरीदारी हुई। इससे सोमवार को भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी द्वारा भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड करने का भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे बढ़कर 87.35 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंक या 0.84 प्रतिशत उछलकर 81,273.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,168.11 अंक या 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,765.77 अंक पर पहुंचा।

वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 245.65 अंक या 1.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,876.95 पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 390.7 अंक या 1.58 प्रतिशत बढ़कर 25,022 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल?
सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सबसे अधिक 8.94 प्रतिशत चढ़ी। बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ट्रेंट के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं आईटीसी, इटरनल, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो में गिरावट आई।

ऑटो शेयरों की भारी मांग रही, हुंडई मोटर इंडिया के शेयर में 8.45 प्रतिशत की उछाल आई। बीएसई ऑटो इंडेक्स 4.26 प्रतिशत बढ़कर 56,233.33 पर पहुंच गया।

यूरोपीय बाजारों में हुई गिरावट :
एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर गिरावट के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा :
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत बढ़कर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,926.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। गुरुवार को सेंसेक्स 57.75 अंक या 0.07 प्रतिशत चढ़कर 80,597.66 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 11.95 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,631.30 पर बंद हुआ। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *