लायंस उमंग ने शुरू किया निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, बोंडा गांव में पांच मानव सेवा परियोजनाओं का संपादन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 18 अगस्त।महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है।

क्लब की जनसंपर्क अधिकारी पायल चड्ढा ने बताया कि अध्यक्ष बिमला कोचर के नेतृत्व में लायंस जिला की वन क्लब वन परमानेंट प्रोजेक्ट योजना के अंतर्गत इस केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह प्रशिक्षण केंद्र कार्यक्रम संयोजिका रितु बंका और अनीता लोहिया की देखरेख में बोंडा स्थित क्लब द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन में आरंभ हुआ।

सचिव स्वाति चौधरी ने बताया कि इस केंद्र से आसपास की ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण मिलेगा। वहीं कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने जानकारी दी कि केंद्र में चार सिलाई मशीनों के साथ कपड़ा, धागा, कैंची और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

अध्यक्ष बिमला कोचर ने कहा कि इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लियो उमंग के सहयोग से बोंडा गांव में पांच मानव सेवा परियोजनाएं संपन्न की गईं। इन परियोजनाओं में—
1. ग्रामीणों को छतरी वितरण,
2. लियो उमंग द्वारा सभी को कैप उपलब्ध कराना,
3. ग्रामीणों को सात्विक भोजन कराना,
4. शीतल पेयजल (जूस) वितरण,
5. औषधीय पौधों का रोपण— शामिल थे।

इस अवसर पर क्लब की सदस्याएं कंचन पोद्दार, सुनीता पारीक, निभा सराफ, सरोज जालान, सरोज खेतान, संगीता बड़जात्या, मधुलिका बंका, स्वाति सुराणा, रीना गंगवाल, सुंदर पारीक, संगीता सरावगी सहित कई अन्य उपस्थित रहीं। लियो उमंग की ओर से युग चमड़िया, अनीश मोर, शशांक सराफ, छवी जैन और कुश गुप्ता सहित कई युवा भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *