लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड का चार्टर प्रेज़ेंटेशन एवं इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी । लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड का भव्य चार्टर प्रेज़ेंटेशन और नवगठित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का इंस्टॉलेशन समारोह ऐतिहासिक गरिमा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता जिला गवर्नर लायन पंकज पोद्दार ने की, जबकि मुख्य आकर्षण के रूप में लायन एम.पी. अग्रवाल, इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोर्सी ने चार्टर पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर लायन अनुप कुमार जाजोदिया को चार्टर प्रेसिडेंट, लायन मनीष जैन को चार्टर सेक्रेटरी और लायन उत्तम कुमार अग्रवाल को चार्टर ट्रेज़रर की जिम्मेदारी सौंपी गई।

क्लब को इस वर्ष गठित 12 नए क्लबों में से सबसे अधिक सदस्यों वाला क्लब होने का सम्मान प्राप्त हुआ। प्रत्येक सदस्य को लायन पिन प्रदान किया गया, साथ ही क्लब को चार्टर सर्टिफिकेट (फ्रेमयुक्त), गोंग, गेवेल और जॉइनिंग किट्स भी दिए गए। कार्यक्रम में पाँच नए सदस्य – लायन दिनेश सिकरिया, लायन अंजू सिकरिया, लायन ज्योति जाजोदिया, लायन नेहा जैन और लायन अर्चना शर्मा ने भी शपथ लेकर क्लब की सदस्यता ग्रहण की। सभी सदस्य ब्लू-व्हाइट ड्रेस कोड और क्लब के लोगो वाले दुपट्टे पहनकर उपस्थित हुए, जिससे एकता और गौरव का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया।

सदस्यों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे राष्ट्र और समाज की सेवा में अपना तन-मन-धन समर्पित करेंगे तथा लायनिज़्म की मूल भावना “सेवा ही सर्वोपरि” को निभाएंगे। क्लब एडवाइज़र लायन संजय जैन की प्रेरणादायक उपस्थिति और मार्गदर्शन ने पूरे वातावरण को ऊर्जावान बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *