लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के नए क्लबों का चार्टर प्रेज़ेंटेशन और स्थापना समारोह सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी ।लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी की ओर से खानापाड़ा स्थित ताज विवांता में नए लायंस क्लबों का भव्य चार्टर प्रेज़ेंटेशन और स्थापना समारोह आयोजित किया गया। यह अवसर पूर्वोत्तर में लायनिज़्म के लिए ऐतिहासिक माना गया। कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ब्यातिक्रम के सहयोग से किया गया।
इस समारोह की शुरुआत प्रसिद्ध विचारक राम माधव द्वारा पुस्तक विमोचन से हुई। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट ग्लोबल एक्सटेंशन टीम (जीईटी) के समन्वयक और कार्यक्रम संचालक आनंद अय्यर ने स्वागत भाषण दिया। वहीं, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव ऋषभ बजाज ने 12 नए लायंस क्लबों के गठन की घोषणा की, जिसके माध्यम से केवल एक महीने में 500 से अधिक नए सदस्य लायंस से जुड़ गए।
नवगठित क्लबों में शामिल हैं –
• लायंस क्लब ऑफ अगरतला मेट्रो (अध्यक्ष नंदा पॉल)
• लायंस क्लब ऑफ बेलोनिया ग्रीन (अध्यक्ष डॉ. जगदीश चंद्र नामा)
• लायंस क्लब ऑफ धर्मनगर शी राइज (अध्यक्ष उश्री सेन)
• लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी एक्शन (अध्यक्ष ऋषिकेश नाथ)
• लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल रतन (अध्यक्ष अनिरुद्ध अग्रवाल)
• लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ब्लू हिल (अध्यक्ष अमरज्योति कलिता)
• लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ब्यातिक्रम (अध्यक्ष डॉ. सौमेन भारतीय)
• लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी एक्सीलेंस (अध्यक्ष पवन खाटूवाला)
• लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड (अध्यक्ष अनूप जाजोदिया)
• लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी स्काई (अध्यक्ष विनय श्यामसुखा)
• लायंस क्लब ऑफ मनकाचर टाउन (अध्यक्ष सनोवर हुसैन)
• लायंस क्लब ऑफ शिलांग ऑर्किड (अध्यक्ष संजय जसरासरिया)।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लायंस डिस्ट्रिक्ट 322जी के जिलापाल पंकज पोद्दार ने अपने प्रेरक संबोधन में लायंस सदस्यों से ‘रिस्क टेकर्स से चेंज मेकर्स’ बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक साथ 12 नए क्लबों का खुलना जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो लायंस के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदर पाल सिंह के 1.5 मिलियन सदस्यता लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में बड़ा कदम है।
नए क्लब अध्यक्षों को डीजी पंकज पोद्दार ने चार्टर, पिन और किट प्रदान किए। इसके बाद पीएमसीसी एवं आईडी एंडोर्सी एम.पी. अग्रवाल ने क्लब पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उनकी भूमिकाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए लायंस क्लब ऑफ एक्सीलेंस ने जरूरतमंदों को 50 श्रवण यंत्र दान करने की घोषणा की।
समारोह के समापन पर जनसंपर्क अधिकारी नीरू काबरा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का अंतिम चरण मनोज कश्यप के भावपूर्ण गीतों से सजा, जिन्होंने चिकित्सा लापरवाही के कारण अपनी दृष्टि खोने के बावजूद अपने गायन से उपस्थित लोगों को गहराई तक प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी, विभिन्न लायंस क्लबों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाई ।