बीकानेर को मिली वंदे भारत की सौगात, राजस्थान फाउंडेशन असम चैप्टर ने जताया आभार

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी,20 अगस्त 2025।
राजस्थान फाउंडेशन असम चैप्टर के अध्यक्ष श्री रतन शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का दिल्ली से बीकानेर तक वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने पर हृदय से आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि इस वंदे भारत के शुरू होने से दिल्ली–बीकानेर मार्ग पर यात्रा और भी सुगम होगी तथा यात्रियों को लगभग 1 घंटा 30 मिनट का समय लाभ मिलेगा। अब बीकानेर से दिल्ली का सफर केवल 6 घंटे 20 मिनट में पूरा हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन का संचालन बीकानेर में होगा और प्रारंभिक मेंटिनेंस की सुविधा मिलते ही इसका औपचारिक शुभारंभ कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इसका अस्थायी टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार —
बीकानेर से रवाना: सुबह 5:55 बजे → दिल्ली आगमन दोपहर 12:15 बजे
दिल्ली से रवाना: शाम 4:30 बजे → बीकानेर आगमन रात 10:50 बजे
इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन असम चैप्टर के मंत्री श्री शंकर बिरला ने बताया कि शीघ्र ही संगठन पूर्वोत्तर में रहने वाले राजस्थानी समाजबंधुओं से संवाद स्थापित करेगा और उनकी रेलवे से जुड़ी मांगों व सुझावों को केंद्रीय रेल मंत्री तक पहुँचाने का कार्य करेगा।