गुवाहाटी में 500 करोड़ जीएसटी घोटाला उजागर, चार गिरफ्तार – कोयला व कोक व्यापार से जुड़े बड़े व्यापारी सकते में

गुवाहाटी, 20 अगस्त 2025।
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) गुवाहाटी ज़ोनल यूनिट ने एक बड़े अभियान में 500 करोड़ के जीएसटी घोटाले का भंडाफोड़ किया है। सोमवार को चार लोगों की गिरफ्तारी से राज्य के कोयला और कोक व्यापार से जुड़े हलकों में हड़कंप मच गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल और गुड्डु सिंह के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह फर्जी बिलिंग सिंडिकेट चला रहा था, जिसकी कड़ियां मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के अवैध कोक प्लांट्स से जुड़ी हुई थीं। इसका नेटवर्क असम, पश्चिम बंगाल और दिल्ली तक फैला हुआ था।

DGGI की टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर बेलतला क्षेत्र और आसपास के लगभग दस ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। आरोपियों के घर और दफ्तरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज़ व डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए। खबर लिखे जाने तक लालमती के शांगरीला टावर्स में छापेमारी जारी थी।

सूत्रों का कहना है कि इन गिरफ्तारियों के बाद कोयला और कोक व्यापार से जुड़े कई बड़े व्यापारी डर और दहशत में हैं। ऐसा अनुमान है कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर विभाग की गिरफ्त में कई बड़े नाम आ सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल घोटाले का अनुमानित आंकड़ा ₹500 करोड़ है, लेकिन जांच आगे बढ़ने के साथ यह और बढ़ सकता है। DGGI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा—
“यह उत्तर-पूर्व में अब तक पकड़े गए सबसे बड़े जीएसटी फर्जीवाड़ों में से एक है। इस गिरोह ने बेहद जटिल बिलिंग मैनिपुलेशन का सहारा लिया।”

गिरफ्तार व्यक्तियों पर जीएसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके और मनी ट्रेल को ट्रैक कर बड़े कारोबारियों तक पहुंचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *