बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) चुनाव 22 सितम्बर को, चुनावी सरगर्मियां तेज

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । असम राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) की 40 सीटों पर चुनाव 22 सितम्बर 2025 (सोमवार) को आयोजित किए जाएंगे।

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:

चुनाव की अधिसूचना जारी – 26 अगस्त 2025 (मंगलवार)

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि – 2 सितम्बर 2025 (मंगलवार)

नामांकन पत्रों की जांच – 4 सितम्बर 2025 (गुरुवार)

वैध नामांकनों की सूची प्रकाशित – 4 सितम्बर 2025 (गुरुवार)

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि – 6 सितम्बर 2025 (शनिवार)

अंतिम प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित – 6 सितम्बर 2025 (शनिवार)

मतदान तिथि – 22 सितम्बर 2025 (सोमवार)

पुनर्मतदान (यदि आवश्यक हुआ) – 24 सितम्बर 2025 (बुधवार)

मतगणना – 26 सितम्बर 2025 (शुक्रवार)

चुनाव प्रक्रिया पूर्ण – 28 सितम्बर 2025 (रविवार) तक

घोषणा के साथ ही बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (BTR) में आचार संहिता (MCC) तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। मतदान का समय सुबह 7:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी।

इस बार कुल 26,57,937 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 13,23,399 पुरुष, 13,34,521 महिलाएँ और 17 अन्य शामिल हैं। पिछली 2020 की BTC चुनावों की तुलना में (23,87,046 मतदाता) इस बार मतदाताओं की संख्या में 11.35% की वृद्धि हुई है। इसी तरह, मतदान केंद्रों की संख्या भी 3,146 (2020) से बढ़कर इस बार 3,359 हो गई है, यानी 6.77% की बढ़ोतरी।

आरक्षण व्यवस्था के तहत 30 सीटें अनुसूचित जनजातियों (ST) के लिए, 5 सीटें गैर-जनजातियों (Non-ST) के लिए तथा 5 सीटें सामान्य (Open) के लिए निर्धारित की गई हैं। निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक जारी रहेगी।

उल्लेखनीय की चुनाव में इन सीटों पर उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे – परबटझोरा (ST), गूमा (सामान्य), श्रीरामपुर (गैर-जनजाति), जामदुआर (ST), सोराईबिल (ST), काचुगांव (ST), फकीराग्राम (गैर-जनजाति), डोटमा (ST), बनरगांव (ST), देबरगांव (ST), बाउखुंगरी (ST), सालकटी (ST), चिरांग (ST), चिरांग दुआर्स (ST), काजलगांव (ST), निचिमा (ST), सोबाइजहर (ST), मानस सेरफांग (ST), थुरिबाड़ी (सामान्य), माथांगुरी (सामान्य), सालबाड़ी (ST), कोकलाबाड़ी (ST), दीहिरा (सामान्य), मुशालपुर (ST), बगानपाड़ा (ST), दारंगाजुली (ST), नागरीजुली (गैर-जनजाति), गोइबाड़ी (ST), सुंकलाई सेरफांग (ST), गोरस्वार (ST), ख्विरबाड़ी (ST), भेरगांव (ST), नोनवी सेरफांग (गैर-जनजाति), खालिंग दुआर (ST), म्वड्विबाड़ी (सामान्य), होरिसिंगा (ST), द्वाह्वंसरी (ST), भैरवकुंडा (ST), पासनवी सेरफांग (गैर-जनजाति), रौता (ST)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *