श्री गणेश जन्मोत्सव समिति, दिसपुर का स्वर्ण जयंती उत्सव प्रारंभ

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 26 अगस्त।
दिसपुर के गणेशगुड़ी स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर में श्री गणेश जन्मोत्सव समिति द्वारा दो दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ मंगलवार को हुआ। इस वर्ष जन्मोत्सव के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष रूप से 26 और 27 अगस्त को यह आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है।

लालबागचा राजा थीम और कार्यक्रमों की शुरुआत :
मंगलवार सुबह 7:30 बजे गणेश जी की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इस वर्ष विशेष रूप से मुंबई के प्रसिद्ध “लालबागचा राजा” थीम के अंतर्गत सिद्धिविनायक रूप में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। इसके बाद गणेश उद्यान में मंदिर न्यास के अध्यक्ष रंजीत बर्मन एवं अमित गोयल द्वारा हनुमान जी की ध्वजा-तोरण किया गया।

स्मारिका “विघ्नहर्ता” का विमोचन :
स्वर्ण जयंती के प्रथम दिवस पर समिति के संरक्षक सदस्यों ने स्मारिका “विघ्नहर्ता” का विमोचन किया। मनमोहन शर्मा के संपादन में प्रकाशित इस स्मारिका में समाज की उपलब्धियों, दिसपुर के मारवाड़ी समाज द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं और समिति व न्यास के संस्थापक सदस्यों का विस्तृत उल्लेख किया गया है।

सम्मान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ :
समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समिति के संस्थापक व सहयोगी सदस्यों के परिवारजनों को मोमेंटो एवं फुलाम गमोसा भेंट कर सम्मानित किया गया। दोपहर में श्रद्धालुओं हेतु भंडारा एवं प्रसाद का आयोजन किया गया।

सायं 4:15 बजे असम के लोक कलाकारों ने रोमारी धुलिया भावना की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद दिल्ली से आए रंगमंच दल ने विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक नाट्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

दूसरे दिन का कार्यक्रम :
समिति के सचिव अनुपम अग्रवाला ने बताया कि 27 अगस्त को दूसरे दिन के कार्यक्रमों में प्रातः 10:30 बजे पूजन, दोपहर 12:15 बजे महाआरती तथा तत्पश्चात भक्तों द्वारा 51 सावमानी महाभोग अर्पित किया जाएगा। शाम को प्रसिद्ध कलाकार श्री सुभाष नाथ द्वारा नगरा नाम की विशेष प्रस्तुति होगी, जो इस वर्ष का मुख्य आकर्षण रहेगा।

सुविधाएँ और व्यवस्थाएँ :
इस अवसर पर समिति ने भक्तों की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं। मंदिर परिसर एवं उद्यान में एयर कंडीशनिंग, गणेशगुड़ी प्वाइंट से लास्ट गेट तक भव्य प्रकाश सज्जा, आगंतुकों के लिए पानी, खिचड़ी एवं खीर प्रसाद की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर तुलिप मेडिवर्ल्ड हॉस्पिटल की ओर से हेल्थ डेस्क भी स्थापित की गई है।

समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर के भीतर भीड़भाड़ से बचाने हेतु दीप प्रज्वलन (दीया एवं अगरबत्ती) की व्यवस्था बाहर उद्यान पंडाल में की गई है, ताकि सभी भक्तजन आराम से दर्शन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *