बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया से मिला मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का प्रतिनिधिमंडल, असम T20 क्रिकेट लीग 2.0 में स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 27 अगस्त। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महासचिव देवजीत सैकिया से मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात आगामी असम T20 क्रिकेट लीग 2.0 (लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट) के संदर्भ में हुई, जो दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में जजेज फील्ड में आयोजित होने का प्रस्ताव है।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला के मार्गदर्शन में सचिव सूरज सिंघानिया और प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया ने किया। गुवाहाटी टाउन क्लब स्थित कार्यालय में हुई इस भेंट के दौरान देवजीत सैकिया का असम की परंपरा के अनुसार फुलाम गमछा भेंट कर सम्मान किया गया।
बैठक में सम्मेलन की ओर से स्पष्ट किया गया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य असम के स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है, ताकि प्रदेश की नई प्रतिभाएँ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
देवजीत सैकिया, जो वर्तमान में गुवाहाटी टाउन क्लब के महासचिव भी हैं, ने मारवाड़ी सम्मेलन के सामाजिक कार्यों और खेलों में सर्वसमाज की सहभागिता की सराहना की और संस्था को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।