आठगांव गौशाला में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन, ‘गौशाला के राजा’ के किए दर्शन

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी। आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला प्रांगण में बुधवार को गणेश चतुर्थी का आयोजन श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। अवसर पर गौशाला परिसर में स्थापित विराट गणेश प्रतिमा को फूलों से विशेष रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं द्वारा इस प्रतिमा को मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा की तरह ही “गौशाला के राजा” कहा जाता है।
पूजन कार्यक्रम में प्रातः यजमान पंकज-रिद्धि केडिया तथा गौतम शर्मा (शर्मा स्वीट्स) ने विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से पूजा-अर्चना करवाई। इसके पश्चात महाआरती की गई और सवामणि प्रसाद भगवान गणेश को अर्पित किया गया, जिसे बाद में उपस्थित भक्तों एवं गौ सेवकों के बीच वितरित किया गया।
इस पावन अवसर पर गौशाला के ट्रस्टी इंचार्ज डॉ. अशोक धानुका, पीतराम केडिया, सुशील गोयल, माखनलाल अग्रवाल, सूरज सिंघानिया, विवेक सांगानेरिया, समित सराफ, संजय अग्रवाल, प्रभाष पोद्दार, विकास मित्तल, रामावतार सिखवाल, दिनेश लडसरिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
दिनभर भक्तों की भीड़ ‘गौशाला के राजा’ के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उमड़ती रही। पूरा वातावरण गणेश भक्तिरस से सराबोर हो गया।