
जीएसटी विभाग के गिरफ्तार अधिकारी शकील सादुल्लाह की संपत्ति घोषित आय से कहीं अधिक, जांच जारी
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, मुख्यमंत्री की सतर्कता शाखा ने बुधवार शाम को असम सरकार के कर भवन के अतिरिक्त आयुक्त शकील सादुल्लाह को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि उन्हें एक दिन की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने आरोप लगाया है…