गुवाहाटी में श्री रामदेवरा भक्त मंडल का सप्तम वार्षिक उत्सव 31 अगस्त को

थर्ड आयी न्यूज़

गुवाहाटी । श्री रामदेवरा भक्त मंडल, गुवाहाटी अपना सप्तम वार्षिक उत्सव रविवार, 31 अगस्त 2025 (भादवा सुदी अष्टमी) को छत्रीबाड़ी स्थित महेश्वरी भवन में धूमधाम से मनाने जा रहा है।

इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध जम्मा गायक मुन्ना व्यास विशेष अतिथि कलाकार के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। वे अपने श्रीमुख से भगवान श्री रामदेवजी की अमर कथा के कुछ अद्भुत प्रसंग सुनाएंगे और बाबा के चमत्कारों पर प्रकाश डालेंगे। मंडल के स्थानीय कलाकार भी बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:15 बजे पूजा के साथ होगा और रात 9:15 बजे तक चलेगा। इस दौरान दोपहर और रात में मंडल की ओर से अमृत प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बाबा की मनोरम झांकी और श्रृंगार भी उत्सव के मुख्य आकर्षण रहेंगे।

विशेष उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री रामदेवरा भक्त मंडल ने समाज से किसी प्रकार का चंदा नहीं लिया है। इच्छुक भक्तजन केवल ज्योत के पास रखी हुंडी में स्वेच्छा से सहयोग कर सकते हैं। मंडल का विश्वास है कि बाबा स्वयं हुंडी को भरेंगे।

आयोजन समिति ने सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर तन-मन से कार्यक्रम को सफल बनाएं और बाबा की कृपा के सहभागी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *