गणेश चतुर्थी महोत्सव का चार दिवसीय आयोजन शोभायात्रा व विसर्जन के साथ संपन्न

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

नगांव शहर के विष्णु राभा पथ, पानीगांव पोली रोड स्थित सनराइज क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का आज भव्य समापन हुआ। 27 अगस्त से आरंभ हुए इस महोत्सव के पहले दिन नाम कीर्तन का आयोजन हुआ, दूसरे दिन चित्रांकन प्रतियोगिता और तीसरे दिन भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अमित रजक ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव की शुरुआत में भगवान गणेश को 21 किलो का विशेष लड्डू चढ़ाया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।

पूरे चार दिनों तक पंडाल और विद्युत सज्जा ने नगरवासियों को आकर्षित किया। महामृत्युंजय मंदिर के पंडित कृष्णा पेडेल और पुष्पराज ने विधिवत पूजा-अर्चना कराई। प्रतिदिन संध्या आरती के बाद खिचड़ी, पूड़ी-सब्जी और खीर का प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया गया।

समापन दिवस पर पानीगांव पोली रोड से सुसज्जित विशाल शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे और नृत्य-गान के बीच यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नेहरू वाली मैदान तक पहुंची, जहां कलंग नदी में गणेश प्रतिमा का विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया।

इस सफल आयोजन में क्लब के अध्यक्ष राम सिंह चौहान, सचिव इंद्रजीत सिंह सहित अजीत रजक, मुकेश सिंह, तपन विश्वास, दारा चौहान, कमल चौहान, रंजीत रजक, अजय चौहान, संजय चौहान, विनय सिंह, शित सिंह और वसंत सिंह सहित कई सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *