दो दिवसीय महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 31 अगस्त 2025।
पूर्वांचल भारतीय दाधिच परिषद, गुवाहाटी द्वारा महर्षि दधीचि जन्मोत्सव का द्वि-दिवसीय भव्य आयोजन परशुराम सेवा सदन (ब्राह्मण भवन) धूमधाम से संपन्न हुआ ।

महर्षि दधीचि जयंती का शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया। छत्रीबाड़ी स्थित परशुराम सेवा सदन में आयोजित होने वाले दधीचि जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में प्रथम दिन गौहाटी गौशाला से दाधीच महिला शक्ति के सौजन्य में कलश यात्रा निकाली गई,जिसका समापन परशुराम सेवा सदन में किया गया। कलश यात्रा में मुख्य यजमान रत्नेश-संतोष पाटोदिया महर्षि दधीचि के चित्र के साथ आगे चल रहे थे। उसके पीछे 108 महिलाएं लाल चुनरी के गणवेश में कलश धारण कर दधिमती माता एवं महर्षि दधीचि के जयकारे के साथ सम्पन्न हुई ।

शोभा यात्रा में पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद के अध्यक्ष अरुण गोठेचा, उपाध्यक्ष संपत मिश्र व रतन रिणवा,सचिव राजेश गोठेचा, कार्यक्रम संयोजक राजाराम पाटोदिया और देवकीनंदन मिश्रा के अलावा संयुक्त मंत्री मनीष रतावा, कोषाध्यक्ष मुकेश दाधीच, कन्हैया लाल इटोदिया, मांगीलाल रतावा, सुभाष सुंटवाल, शिवकुमार पाटोदिया, एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थि थे। दोपहर में पंडित पीयूष दाधीच के मुखारविंद से माता दधीमती का संगीतमय मंगल पाठ किया गया,जिसमें माता के भजनों पर महिलाओं ने गजरा और चुनरी नृत्य किया ।इस अवसर पर महर्षि दधीचि का आकर्षक दरबार सजाया गया । कलश यात्रा एवं मंगल पाठ में दधिमती शक्ति समिति की अध्यक्ष मंजू दहीमा, सचिव पूजा शर्मा के अलावा बीना जाजोदिया, अर्चिता दाधीच, हेमलता आसोपा, लता दायमा, प्रभा शर्मा, निर्मला शर्मा, बिमला तेतरवाल, सोनिया गोठेचा, ममता पाटोदिया, यशोदा रिणवा, शोभा मिश्र, स्वीटी मिश्र, रिचा मिश्र, सरिता शर्मा, कांता आसोपा और बबीता दाधीच के अलावा अन्य कई महिला सदस्याओं ने सक्रिय सहयोग दिया। शाम को बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रात्रि में सवामणि के महाप्रसाद के साथ ही भजनों की प्रस्तुति स्थानीय गायक एवं दाधीच समाज बंधुओं द्वारा आयोजित की गई।

दूसरे दिन के कार्यक्रम पंडित बजरंगलाल शर्मा ने विग्रह पूजन और महा रुद्राभिषेक के साथ शुरुआत किए । दोपहर में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता तथा इसके बाद भजन,महाआरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया ।

परिषद चेयरमैन जय नारायण बहेड, वाइस चेयरमैन ओपी दाहिमा, समिति संरक्षण जय नारायण ईटोदिया ,शिवकुमार पाटोदिया और श्याम सुंदर मिश्रा का सम्मान किया गया। 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण छात्रों तथा अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके पश्चात साधारण सभा का आयोजन हुआ। साधारण सभा में समाज बंधुओ ने अपने-अपने विचार रखें समाज की उन्नति और विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l बच्चों में नृत्य गायन वह चित्रकला प्रतियोगिता मे विजेताओं को पुरस्कृत किया। परिषद के अध्यक्ष अरुण गोटेचा ने सभी समाज बंधुओ को महर्षि दधीच महोत्सव की बधाई दी । सहसचिव मनीष रतावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *