नगांव में जल झूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
भाद्रपद शुक्ल एकादशी (जल झूलनी एकादशी) के अवसर पर बुधवार, 3 सितम्बर को नगांव में पारंपरिक शोभायात्रा एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पर्व धूमधाम से मनाया गया।
हैबरगांव स्थित श्री सत्यनारायण ठाकुरवाड़ी मंदिर में विराजमान लक्ष्मी-सत्यनारायण भगवान की प्रतिमा को भव्य रूप से सुसज्जित पालकी में विराजमान कर भक्तजनों ने पैदल यात्रा आरंभ की। यह शोभायात्रा कलंक नदी के किनारे स्थित कृष्णाश्रम शिव मंदिर तक पहुँची। वहां भगवान के विग्रह का स्नान कराया गया और पंचामृत, मेवे व फलों का भोग अर्पित कर विधिवत आरती की गई। इसके बाद पालकी यात्रा पुनः जुलूस के रूप में मंदिर लौट आई।
यात्रा के दौरान श्रद्धालु पालकी के नीचे से गुजरकर अपने और परिवार के आरोग्य एवं सुख-समृद्धि की कामना करते रहे। “गोविंद जय जय, गोपाल जय जय” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर पहुँचने के बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया तथा अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। पूजन-अर्चन का कार्य मंदिर के पुजारी पंडित विजय कुमार दाधीच ने मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया।
इस अवसर पर महावीर प्रसाद किल्ला, विनोद मोर, सुनील खेतावत, गोपाल रुठिया, शंकर लाल वर्मा, संजय शर्मा, नरेश पारीक, महावीर झंवर, अरुण नागरका, ललित पोद्दार, दिनेश खेतावत, लालु मोर, चाहत पोद्दार, सौरभ मोर, नयन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजा पारीक, नंदा मोर सहित समाज के अनेक गणमान्यजन, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगांव के भक्त वृंद का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।