राजस्थान के पत्रकार दल का गुवाहाटी आगमन, बीकानेर नागरिक मंच ने किया स्वागत-सम्मान

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I हाल ही में राजस्थान प्रदेश के 30 वरिष्ठ पत्रकारों का दल गुवाहाटी पहुंचा। इस अवसर पर बीकानेर नागरिक मंच, गुवाहाटी की ओर से पत्रकारों का गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया गया।
एक स्थानीय होटल में आयोजित स्वागत समारोह में बीकानेर नागरिक मंच के अध्यक्ष बाबूलाल नवलखा और सचिव रजत स्वामी ने अतिथि पत्रकारों को असम की संस्कृति, विकास यात्रा और यहां के राजस्थानी प्रवासियों के योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पत्रकार दल ने मंच के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में मंच की गतिविधियों के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रवासी समाज के योगदान की प्रशंसा करते हुए असम के लोगों के लिए शुभकामनाएँ भी व्यक्त कीं।
इस पत्रकार दल में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी, हिंदुस्तान टाइम्स, आज तक, दैनिक जलतेदीप, जी राजस्थान, दूरदर्शन, एएनआई, राष्ट्रदूत सहित देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले पत्रकार शामिल थे।
पत्रकार दल की ओर से मानक पत्रिका और दैनिक जलतेदीप के प्रबंध संपादक दीपक मेहता ने बीकानेर नागरिक मंच के इस आयोजन के लिए आभार जताया।
ज्ञात हो कि यह पत्रकार दल हाल ही में 51 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन के निरीक्षण के लिए मिजोरम गया था। रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सफल निरीक्षण दौरे के बाद वापसी में उनका गुवाहाटी रुकना हुआ। अगले दिन सभी पत्रकारों ने मां कामाख्या के दर्शन किए और इसके बाद वे सकुशल अपने-अपने गृह नगर लौट गए।
मंच के सचिव रजत स्वामी ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी साझा की।